बिहार के सहरसा में NRC और नागरिकता कानून के समर्थन में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। देश में CAA और एनआरसी बिल को लेकर एक ओर जहां विरोध प्रदर्शन हो रहा है, तो वहीं बिहार के सहरसा जिले में आज नागरिकता कानून और एनआरसी के समर्थन में हजारों की संख्या में लोगों ने पैदल मार्च करते हुए विशाल जुलूस निकाला।

जुलूश स्थानीय एमएलटी कॉलेज मैदान से निकलकर समाहरणालय गेट पर जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान जुलूस में छातापुर से भाजपा MLA नीरज कुमार बबलू और पूर्व MLA सह भाजपा नेता किशोर कुमार मुन्ना ने भी हिस्सा लिया। जुलूस में बड़ी तादाद में स्थानीय महिलाएं भी शामिल थीं। इस इस दौरान स्थानीय दुकानदारों ने CAA और NRC का समर्थन करते हुए स्टॉल लगाकर जुलूस में हिस्सा लेने वाले लोगों को शर्बत पिलाया। जुलूस में शामिल लोग हांथों में तिरंगा लेकर देश भक्ति धुन पर झूमते दिखाई दिए और देश के पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के समर्थन में जमकर नारे लगाए और देश मे लाए गए CAA बिल का स्वागत किया है।

जुलुस में शामिल लोगों ने कहा कि हम सारे भारतवासी हिन्दू-मुस्लिम एक हैं, हम लोग यह संदेश देना चाहते हैं कि आप सभी अपने घर में हैं और आप घर की संपत्ति को इस पाकर नहीं जला सकते और सभी लोगों को CAA और एनआरसी का समर्थन करना चाहिए, यह कानून सभी लोगों के लिए अच्छा है।

Previous article7 दिसंबर को ओडिशा दौरे पर रहेंगे उपराष्ट्रपति नायडू, बीपीसीएल एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का करेंगे शुभारंभ
Next articleकिराड़ी अग्निकांड : मृतक के परिवारजनों ने साजिश का लगाया आरोप, कही ये बात…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here