मदरलैण्ड संवाददाता, मधेपुरा
बीएनएमयू, मधेपुरा की परीक्षा समिति की बैठक मंगलवार को कुलपति डाॅ. अवध किशोर राय की अध्यक्ष में संपन्न हुई। इसमें गत परीक्षा समिति की बैठक संख्या 202 दिनांक 12. 02. 2020 के पारित प्रस्तावों को कुछ संशोधनों के साथ संपुष्ट किया गया ।
स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान विभाग द्वारा ली गई प्री पीएचडी कोर्स वर्क 2011 में प्रमोटेड छात्र छात्राओं के संबंध में विभागाध्यक्ष जंतु विज्ञान विभाग द्वारा निवेदन पर विचार किया गया।
थर्ड प्रोफेशनल एमबीबीएस पार्ट-2, परीक्षा 2020 (i) का परीक्षाफल प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया। स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर जून 2018 के परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि 24 फरवरी से 5 मार्च और स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर दिसंबर 2018 के परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि 20 मार्च को अनुमोदन प्रदान किया गया।
इस अवसर पर प्रति कुलपति डाॅ. फारूक़ अली, मानविकी संकायाध्यक्ष डाॅ. ज्ञानंजय द्विवेदी, विज्ञान संकायाध्यक्ष डाॅ. अशोक कुमार यादव, सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष डाॅ. आर.के.पी. रमण, वाणिज्य संकायाध्यक्ष डाॅ. लम्बोदर झा, परीक्षा नियंत्रक डाॅ. नवीन कुमार उपस्थित थे।