मदरलैंड संवाददाता,

जिलाधिकारी श्री कुमार रवि ने अधिकारियों की टीम के साथ एयरपोर्ट थाना अंतर्गत बीएमपी 14 के  बैरक में रह रहे जवानों की स्थिति का जायजा लिया। इस क्रम में जिलाधिकारी ने जवानों को अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करने, सैनीटाइजर का प्रयोग करने/साबुन से नियमित अंतराल पर हाथ धोने, सोशल डिस्टेंस का पालन कराने का निर्देश दिया। जवानों को सोशल डिस्टेंस के बारे में जानकारी देने हेतु प्रशिक्षण की व्यवस्था करने तथा उन्हें जागरूक करने हेतु जगह जगह पर बैनर लगाने का निर्देश दिया। साथ ही जवानों का समुचित स्क्रीनिंग करने की व्यवस्था करने को कहा। परिसर की नियमित साफ सफाई कराने, परिसर में स्थित गैस गोदाम का बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया ताकि गोदाम से जुड़ा व्यक्ति का बीएमपी एरिया में प्रवेश न हो। मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक श्रीमती गरिमा मल्लिक, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री उपेंद्र कुमार शर्मा, उप विकास आयुक्त श्री रिची पांडेय, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री तनय सुल्तानिया सहित कई अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

Click & Subscribe

Previous articleबाइक सवार अपराधियों ने रेलवे ठेकेदार को गोलियों से भूना रेलवे ठेकेदार को गोली लगने से मौके पर ही मौत 
Next articleक्वारेटाइन सेंटर में  3 से 4 दिनों से विभिन्न शहरों से सौ अधिक रह रहे प्रवासी मजदूरों के द्वारा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here