कच्छ | देश में अतिसंवेदनशील माने जाते कच्छ के हरामीनाला क्षेत्र में दो दिन पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पाकिस्तान की 11 नौकाओं को पकड़ा था| हांलाकि इसमें सवार लोग लापता थे| बोट में सवार लोगों की तलाश में बीएसएफ 300 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को स्कोडन कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया| 4 हेलिकॉप्टर की मदद से 4 टीमें अलग अलग इलाके में उतार दी गईं| जिसमें क्रीक क्रोकोडाइल कमांडो भी शामिल थे| कमांडो रण के क्रीक क्षेत्रों में गश्त और अन्य अभियान चलाने के लिए बीएसएफ की एक विशेष इकाई का हिस्सा हैं। एयरफोर्स और बीएसएफ के संयुक्त ऑपरेशन के बाद अब तक 6 मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया गया है| पकड़े पाकिस्तानी घुसपैठियों से अलग अलग एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं| बता दें कि गुजरात के सीमावर्ती जिले कच्छ का हरामी नाला घुसपैठ के लिहाज से काफी संवेदनशील है| यह इलाका दलदल और छिछलेपानी से भरा है| इस इलाके को आम लोगों के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है| यहां 8 किलोमीटर लंबा खतरनाक दलदल है| इस क्षेत्र में पहले भी कई बार पाकिस्तान की लावारिस नौका पकड़ी गई हैं| गुजरात-पाकिस्तान सीमा स्थित हरामी नाला के जरिए पाकिस्तान की ओर से आए दिन घुसपैठ की कोशिश की जाती है और पकड़ी जाती है|