एजेंसी

बीजिंग (एजेंसी)। चीन में कोरोना संक्रमण के 8 नए मामलों की पुष्टि के बाद चीनी प्राधिकारियों ने दावा किया कि बीजिंग में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है। बीजिंग में संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं। देश की राजधानी में पिछले सात दिन से 10 से कम मामले सामने आए हैं। प्रशासन ने तीन हफ्ते पहले शहर में संक्रमण के 334 मामलों की पुष्टि की थी जो मार्च के बाद से देश में संक्रमण के मामलों की सबसे बड़ी संख्या थी। बीजिंग सरकार के प्रवक्ता शू हेजियान ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि स्थिति नियंत्रण में हैं और इसमें लगातार सुधार हो रहा है। बीजिंग के बाहर छह नए मामले सामने आए हैं। ये छह लोग विदेशों से लौटे हैं। गांसू प्रांत में तीन मरीज पाए गए हैं। चीन में कोरोना वायरस के कुल 83,553 मामले सामने आए थे जिनमें से 4,634 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें वे लोग शामिल नहीं हैं, जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है, लेकिन उनमें संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है।

Previous article9/11 के हमले में बचने वाले स्टीफन कूपर की कोरोना संक्रमण से मौत
Next articleडब्ल्यूएचओ बंद करेगा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा का क्लीनिकल ट्रायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here