बेंगलुरु। बेंगलुरु महानगर पालिका बीबीएमपी की पूर्व पार्षद और भाजपा नेता की सरेआम चाकू मारकर हत्या कर दी गई। गुरुवार को सुबह अपने कार्यालय के बाहर गरीबों के लिए मुफ्त नाश्ता वितरित करने के कुछ ही मिनटों बाद दो बार की पूर्व पार्षद रेखा कादिरेश (45) को दो लोगों ने कम से कम 17 बार चाकू मारा। चलवाडिपल्या (कपासपेट) की रहने वाली रेखा कादिरेश की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों और सीसीटीवी फुटेज सहित डिजिटल सबूतों के आधार पर हमलावरों की पहचान पीटर और सूर्या के रूप में की है। पुलिस को पता चला कि एक अन्य संदिग्ध स्टीफन ने पीटर और सूर्या की मदद की। हत्या सुबह करीब साढ़े दस बजे रेखा के फ्लावर गार्डन स्थित कार्यालय के बाहर हुई। कार्यालय के पास ही रहने वाली रेखा सुबह साढ़े नौ बजे वहां पहुंची । वहां उन्होनों गरीबों के बीच नाश्ता बांटा और घर लौटने के लिए अपने कार्यालय से बाहर निकली जब पीटर और सूर्य ने उसे रोका और चाकू से हमला कर दिया। रेखा परिवार में एक बेटा और बेटी हैं। रेखा के पति एस। कादिरेश की फरवरी 2018 में हत्या कर दी गई थी। एस। कादिरेश पर हत्या और जबरन वसूली सहित कई मामले दर्ज थे। पुलिस के अनुसार, कादिरेश की पीटर के साथ रंजिश थी। तब बीएस येदियुरप्पा सहित राज्य बीजेपी के नेताओं ने इस मामले को उठाया था और इसको लेकर जेडी (एस) के विधायक पर आरोप भी लगाए थे। वहीं, रेखा की हत्या के बाद कांग्रेस के नेताओं ने कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं।

Previous articleअनिल देशमुख को ईडी का समन सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया
Next articleकश्मीर में आर्टिकल 370 की बहाली की उम्मीद करना बेवकूफी: उमर अब्दुल्ला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here