जयपुर । राजस्थान में सियासी उठापटक का दौर तेज होता जा रहा है। शुक्रवार को राजस्थान हाईकोर्ट ने अहम फैसला सुनाकर पायलट गुट को दिए स्पीकर के अयोग्यता नोटिस पर स्टे लगा दिया। साथ ही यथास्थिति बरकरार रखने का आदेश दिया है। इस बीच बीजेपी के एक विधायक ने राजस्थान हाईकोर्ट में शुक्रवार को याचिका दायर की है। बीजेपी विधायक ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर बसपा के 6 विधायकों के कांग्रेस के साथ हुए विलय को रद्द करने का अनुरोध किया है।
बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने दायर की है याचिका
बसपा विधायकों के विलय के बाद राज्य की सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी को विधानसभा में बहुमत बरकरार रखने में मदद मिली है। बीजेपी विधायक दिलावर ने दायर याचिका में विधानसभा अध्यक्ष की ‘निष्क्रियता’ को भी चुनौती दी है, जिन्होंने बहुजन समाज पार्टी के विधायकों को विधानसभा से अयोग्य ठहराने के उनके अनुरोध पर कोई निर्णय नहीं लिया है। राजस्थान हाईकोर्ट सोमवार को याचिका पर सुनवाई करेगा।
बता दें, विधानसभा अध्यक्ष ने पिछले साल 18 सितंबर को आदेश पारित किया था, जिसमें घोषणा की गई थी कि बसपा के 6 विधायकों को कांग्रेस का अभिन्न अंग माना जाएगा। बसपा विधायक 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस में एक समूह के तौर पर शामिल हुए थे, ताकि दल बदल विरोधी कानून के तहत उनपर कोई कार्रवाई न हो।

Previous articleइलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज की राम मंदिर भूमि पूजन पर रोक लगाने वाली याचिका
Next articleतबलीगी जमात मामले में 46 विदेशी नागरिकों के खिलाफ 10 अगस्त से चलेगा मुकदमा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here