खिताब की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकीं भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने ग्रुप ए के अपने तीसरे और अंतिम मैच में चीन की ही बिंग जियाओ पर सांत्वना जीत दर्ज करके वर्ष के आखिरी टूर्नामेंट बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल में अपने अभियान का अंत जीत के साथ किया। जहां पिछले साल की चैंपियन सिंधु अपने पहले दोनों मैच गंवाने के कारण खिताब की दौड़ से पहले ही बाहर हो गईं थीं। वहीं बिंग जियाओ के खिलाफ भी पहले गेम में वह 9-18 से पीछे चल रही थी लेकिन इसके बाद उन्होंने बेहतरीन वापसी की ओर 21-19, 21-19 से जीत दर्ज करके ग्रुप में तीसरा स्थान हासिल किया है।

सिंधु ने बेहतरीन वापसी का नजारा पेश किया
बता दें कि इस जीत से सिंधु ने इस चीनी खिलाड़ी के खिलाफ लगातार चार हार का सिलसिला भी तोड़ दिया। अब उनका एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड 6-9 है। भारतीय खिलाड़ी शुरू में लय हासिल नहीं कर पाईं और बिंगजियाओ ने पहले गेम में शुरू में 7-3 और ब्रेक तक 11-6 से बढ़त बना ली। सिंधु ने ब्रेक के बाद भी गलतियां कीं जिससे चीनी खिलाड़ी 18-9 से आगे हो गईं। सिंधु ने हालांकि बेहतरीन वापसी का नजारा पेश किया और लगातार नौ अंक बनाकर स्कोर 18-18 से बराबर कर दिया। बिंगजियाओ ने इसके बाद एक अंक हासिल किया लेकिन सिंधु ने फिर लगातार तीन अंक बनाकर पहला गेम अपने नाम किया। सिंधु ने दूसरे गेम में लय बरकरार रखी और वह ब्रेक तक 11-6 से आगे थीं।

सिंधु ने अपनी बढ़त 15-10 कर दी
वहीं यह भी कहा जा रहा है कि बिंग जियाओ ने इसके बाद कुछ गलतियां कीं जिससे सिंधु ने अपनी बढ़त 15-10 कर दी। चीनी खिलाड़ी ने बाद में 16-18 से अंतर कम किया लेकिन सिंधु ने जल्द ही तीन मैच पॉइंट हासिल कर लिए। बिंगजियाओ इनमें से दो मैच पॉइंट ही बचा पायी। सिंधु अब प्रीमियर बैडमिंटन लीग में खेलेंगी।

Previous articleLIVE: LOP Shri Vijender Gupta is addressing a Press Conference live from State Office
Next articleए​शिया की सबसे खूबसूरत महिला बनीं दीपिका पादुकोण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here