मदरलैंड संवाददाता,

गोरेयकोठी(सीवान) ।प्रखण्ड कार्यालय के सभागार हॉल में बीडीओ मुकेश कुमार और बीपीआरओ अनीश कुमार के द्वारा एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में पंचायत सचिव,तकनीकी सहायक के साथ साथ कार्यपालक सहायक भी मौजूद थे। पंचायती राज के महत्वपूर्ण योजना जैसे मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चित योजना औऱ नाली योजना के विषय पर अहम फैसले लिये गये। बीडीओ मुकेश कुमार और बीपीआरओ अवनीश कुमार द्वारा लिये गये फैसले में नाली योजना ग्रामीण पेयजल निश्चित योजना को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कराने की बात कही गई।गोरेयाकोठी प्रखंड के  सभी पंचायत  के सभी वार्ड में लंबित कार्यों को जिन जिन वार्डों द्वारा कार्य को पूर्ण नहीं कराया उसे एक सप्ताह के अंदर पूरा कराने का आदेश दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंचायत के जिस वार्ड में कार्य को पूरा नहीं कराने पर वार्ड पार्षद पर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

Click & Subscribe

Previous articleआर्म्स एक्ट में हुआ संसोधन अब रख पाएंगे सिर्फ दो ही शस्त्र
Next articleग्रमीण क्षेत्रो में जीविका द्वारा निर्मित मास्क के वितरण के बिलम्ब में कंही संक्रमण बढ़ न जाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here