मदरलैंड संवाददाता, जमुआ (गिरिडीह )
जमुआ (गिरिडीह )उपायुक्त गिरिडीह के अदेसानुसर जमुआ बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार एवं बीपीओ हीरो महतो ने प्रखंड के बदडीहा 01 पंचायत के विभिन्न गांवों में चल रहे मनरेगा के विभिन्न योजनाओं का औचक निरीक्षण किए, निरीक्षण के दौरान पंचायत के नई टांड़ ग्राम में विमला देवी एवं भोला महतो का सिचाई कूप तथा प्रभु महतो का डोभा निर्माण एवं सलैया ग्राम में अमर सिंह एवं डब्लू सिंह का डोभा एवं विनोद वर्मा का सिचाई कूप का बारी बारी से निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान उपरोक्त सभी योजनाओं पर सोशल डिस्टेसन का अनुपालन करते हुवे मजदूरों को कार्य करते देखा गया
मौके पर बीडीओ कर्मकार ने कहा कि वैश्विक महामारी को लेकर देश भर में लगे लॉक डॉन से सारा व्यस्था अस्त व्यस्त हो गया है,दिहाड़ी मजदूर एवं विभिन्न कल कारखानों में कार्य करने वाले मजदूर बड़ी संख्या में बेरोजगार हो गए है।और सभी लोग घर मे बैठे हुवे हैं ऐसी स्थिति में मनरेगा ही लोगों के लिए कारगर साबित होगा।कहा कि पंचायतों में वैसे बेरोजगारों को चिन्हित कर जॉब कार्ड बनायें एवं काम मुहैया करवायें।बीडीओ ने कहा कि यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा रोस्टर के अनुसार नित्य प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया जाएगा।कहा की लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंस का सख्ती से पालन करते हुवे मनरेगा के कार्यों को गति देना है।
निरीक्षण के पश्चात पिंडरसोत पंचायत सचिवालय में देश के प्रधानमंत्री के द्वारा ऑनलाइन प्रसार को देखा गया।