मदरलैंड संवाददाता, जमुआ (गिरिडीह )
जमुआ (गिरिडीह ) := जमुआ बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार मनरेगा के कार्यो में गति लाने एवं इस लॉक डाउन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को मनरेगा से जोड़ कर उसे कार्य मुहैया कराने हेतु लगातार पर्याश्रत्त हैं।कभी क्षेत्र भर्मण तो कभी मुखिया एवं कर्मियों के साथ बैठक तथा व्हाट्सएप्प एवं फोन पर मोनेटरिंग आदि लगातार जारी है।इसी क्रम में गुरुवार को प्रखंड के कई पंचायतों का भर्मण कर निर्माणाधीन कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान प्रखंड के मेंढ़ो चपरखो,चितरडीह,प्रतापपुर,धर्मपु र आदि पंचायत का निरीक्षण किया गया,निरीक्षण के दौरान बीडीओ कर्मकार ने मजदूरों एवं कर्मियों को निर्देश देते हुवे कहा की इस वैश्विक महामारी में लोगों के बीच काफी परेशानी है सारे कार्य बंद हैं ऐसे में दहाड़ी मजदूर एवं दैनिक कार्य करने वाले लोग घर मे बैठें हैं,उन सभी को मोटिवेट कर मनरेगा से जोड़ कर उसे कार्य मुहैया करवाएं,ताकी मजदूर अपने तथा अपने परिवार का भरण पोषण अच्छे से कर सकें।कहा कि जो भी बाहर प्रदेशों से लोग अपने घर लौट रहें हैं उसका कोरेंटाइन पीरियड पूरा होने के पश्चात मनरेगा से जॉब कार्ड उपलब्ध कराकर उसे कार्य मुहैया करवाएं।
बीडीओ कर्मकार ने कहा कि मनरेगा में जल संचायन एवं जल संरक्षण की योजनाओं को बड़े पैमाने पर कराए जाने है इसके लिए कर्मियों को निर्देश दिया जा चुका है।कहा कि मनरेगा में टीसीबी,मेढ़ बंदी,सोखता गड्ढा,डोभा,आदि कार्य को युद्ध स्तर पर किया जाना है।इसके अलावे नीलाम्बर पीताम्बर जल सम्रद्धि योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना एवं वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना को भी गति देना है।
वहीं उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी में कोई भूखा न रहे यह हम सब की जिम्मेवारी है हम सभी को मिल कर इस महामारी से जंग जितना है।कहा कि मनरेगा में अभी जमुआ प्रखंड में 523 योजनाएं संचालित है जिसमे 2262 मजदूर नित्य कार्य कर रहें हैं,लेकिन उन्होंने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए इतनी योजना एवं मजदूर कम है इसे और बृहद पैमाने पर कार्य प्रारम्भ करवाना है एवं ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को जोड़ना है इसके लिए कर्मियों को निर्देश दिया जा चुका है।