मदरलैंड संवाददाता रितेश हन्नी (सहरसा)
सहरसा :- सदर थाना पुलिस ने बीते दिनों चोरी हुई बाइक के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया। सदर थानाध्यक्ष आर•के• सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के वार्ड नंबर 33 निवासी सोहन कुमार सिंह की बाइक पिछले दिनों चोरी हो गई थी। पीड़ित व्यक्ति द्वारा बाइक चोरी को लेकर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। चोरी हुई बाइक की बरामदगी को लेकर लगातार सदर थाना की पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा था। इसी कड़ी में पॉलिटेक्निक निवासी संदीप कुमार को चोरी की बाइक के साथ आरसीएम गली के समीप से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार बदमाश बाइक चोरी के साथ अन्य घटना में भी संलिप्त रहा है। इसको लेकर पुलिस के गिरफ्त में आये युवक से पूछताछ की जा रही है।