नई दिल्ली। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 48786 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। बुधवार के बनिस्पत ये 6 फीसदी अधिक हैं। देश में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 5,23,257 है। अगर हिसाब लगाया जाए तो इस समय देश में कुल कोरोना केस के मुकाबले सक्रिय मरीज़ों की संख्या केवल 1.72 फीसदी है। पिछले 24 घंटे के दौरान 61,588 मरीज़ कोरोना को मात दे कर ठीक हुए। ये लगातार 49वां दिन है जब ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या संक्रमितों के मुकाबले ज्यादा है। ठीक होने वाले मरीजों की दर इस समय 96.97 फीसदी है।
कोरोना की सेकेंड बेव थम सी गई है। इस बात के संकेत लगातार कम हो रहे पॉजिटिविटी रेट से मिल रहे हैं। इस हफ्ते पॉजिटिविटी दर 2.4 प्रतिशत रही। मालूम हो कि किसी भी देश में 5 फीसदी से कम पॉजिटिविटी दर को काफी अच्छा समझा जाता है। इस बीच अब तक देशभर में 33.57 करोड़ नागरिकों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। केरल में बुधवार को कोविड-19 के 13,658 नए मामले आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,24,165 हो गयी। वहीं, संक्रमण से 142 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 13,235 पर पहुंच गई। नए संक्रमितों में 67 स्वास्थ्यकर्मी हैं। स्वास्थ्य समाचार के अनुसार कम से कम 11,808 लोग स्वस्थ हुए हैं जिससे ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 28,09,587 हो गई है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 9,771 नए मामले सामने आए। वहीं इस दौरान 141 लोगों की जान चली गई। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल आंकड़ा 60,61,404 पर पहुंच गया है। इस महामारी से मरने वालों की संख्या राज्य में बढ़ कर 1,21,945 हो गई है। बीते 24 घंटों में 10,353 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़ कर 58,19,901 हो गया है।
आंध प्रदेश में बुधवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 3,797 नये मामले सामने आए। राज्य सरकार की ओर से जारी सूचना में यह बताया दी गया है। जानकारी में कहा गया है कि इसी अवधि में 5,498 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि 35 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। इसके अनुसार प्रदेश में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 18,89,513 है जिनमें से 18,38,469 संक्रमण से निजात पा चुके हैं जबकि 12,706 लोगों की जान चली गई।

Previous articleशीघ्र शुरू हो सकता है बच्चों का टीकाकरण – जायडस कैडिला ने टीके के आपात इस्तेमाल के लिए डीसीजीआई से मांगी आपात मंजूरी
Next articleविश्व के कई हिस्सों में ट्विटर डाउन, नहीं देख पा रहे ट्वीट – पर्सनल कंप्यूटर पर सुचारू रूप से काम नहीं कर रही साइट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here