मदरलैंड संवाददाता,
बीएनएमयू के अतीत, वर्तमान एवं भविष्य को केंद्र में रखकर शीघ्र ही एक पुस्तक का प्रकाशन होगा। इस पुस्तक का नाम बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय : कल, आज और कल पुस्तक होगा। इस निर्णय को बीएनएमयू, मधेपुरा की वित्त समिति की सोमवार को कुलपति डाॅ. अवध किशोर राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में अंतिम रूप दिया गया। मालूम हो कि विश्वविद्यालय की स्थापना सुप्रसिद्ध समाजवादी नेता भूपेन्द्र नारायण मंडल की स्मृति में दस जनवरी 1992 को हुई थी। इस विश्वविद्यालय ने कोसी एवं सीमांचल के पिछड़े इलाके में शिक्षा की रौशनी फैलाने में अहम भूमिका निभाई है।
इधर, 29 मई, 2017 को सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् डाॅ. अवध किशोर राय ने विश्वविद्यालय के 23 वें कुलपति के रूप में योगदान दिया। इसके साथ ही यहाँ बदलाव एवं विकास के कई आयाम सामने आए, विश्वविद्यालयमें शैक्षणिक वातावरण बना और नैक मूल्यांकन की दिशा में ठोस कदम उठाए गए। साथ ही विश्वविद्यालय का रजत जयंती समारोह भी आयोजित किया गया। संप्रति विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अवध किशोर राय के कार्यकाल का स्वर्णिम तीन वर्ष पूरा होने पर विश्वविद्यालय द्वारा बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय : कल आज और कल नामक पुस्तक प्रकाशित की जा रही है।