जबलपुर। गोराबाजार थानांतर्गत बिलहरी पेट्रोल पंप के समीप बुक सेलर से कीमती मोबाइल लूट कर भागे आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया है। आरोपियों ने पैसे खत्म होने पर लूट की योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों को पकड़ने में साइबर सेल की मदद ली गई थी। गोराबाजार पुलिस ने बताया कि यादव कालोनी निवासी आनंद मिश्रा बुक सेलिंग का काम करता है। गत १ फरवरी की सुबह वह अपने काम के सिलसिले से टीएफआरआई कॉन्वेंट स्कूल जाने निकला था। इसी दौरान बिलहरी पेट्रोल पंप के पास जब वह फोन आने पर मोबाइल से बाते करने लगा तो दो अज्ञात लड़के पल्सर से आये और उसका सेमसंग कंपनी का मोबाइल छीन कर भाग गये। साइबर सेल से मिले सुराग के आधार पर क्राइम ब्रांच ने आरोपियों रोहित जैन व गोलू पटेल को अभिरक्षा में लिया है।

Previous articleसीओडी कर्मी को धमकाने वाले सूदखोर पिता-पुत्र गिरफ्तार
Next articleभारत के किसान आंदोलन पर ब्रिटेन की संसद में चर्चा कराने पर विचार, याचिका पर पीएम जॉनसन के हस्ताक्षर पर संशय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here