भगवानपुर। बुग्गावाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बुधवाशहीद में भवन एवं अन्य सन्नि टकर्माण कर्मकार कल्याण संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री मंसूर अली के कैंप कार्यालय का संघ के प्रांतीय अध्यक्ष नवीनचंद्र कुरील ने उद्घाटन किया तथा निर्माण मजदूर का कार्यक्रम भी किया। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता नवीनचंद्र कुरील तथा संचालन संघ के प्रांतीय मीडिया प्रभारी राजकमल ने किया। कार्यक्रम में सरला चौहान द्वारा प्रांतीय अध्यक्ष नवीन चंद्र कुरील को बुके भैट कर स्वागत किया गया तथा सभी पदाधिकारियों का उपस्थित श्रमिकों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया! सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखे। महामंत्री सिंटू कुमार ने कहा कि मंसूर अली की तरह हमारे सभी पदाधिकारियों को चाहिए कि वह अपना कैंप कार्यालय अपने घर पर बनाएं जिससे श्रमिकों को असुविधा का सामना ना करना पड़े । संघ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस कार्यक्रम से हमें प्रेरणा मिली हम अतिशीघ्र अपना कार्यालय लक्सर क्षेत्र में खोलेंगे और श्रमिकों की सेवा करेंगे। जनपद सहारनपुर से आए भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण संघ उत्तर प्रदेश के जिला महामंत्री श्रवण कुमार भारती ने कहा कि संघ में सदस्यता लेना अनिवार्य होता है कोई भी संगठन ना तो बिना धन के चल सकता है न हीं बिना जन के संघ में दोनों होना आवश्यक है। संघ में धन एवं जन होने से ही संघ की ताकत बढ़ती है और संगठन श्रमिकों का हित कर सकता है। संघ के जिला मीडिया प्रभारी ने सभी श्रमिकों से संघ में सम्मिलित होने की अपील की। संगठन मंत्री मंसूर अली ने कहा कि हमने संघ के माध्यम से अनेकों कार्य ग्रामवासियों के कराये है तथा सैकड़ों सदस्य इस गांव से जुड़े हैं। संघ के अध्यक्ष ने अपने विचार रखते हुए कहा कि संघ श्रमिकों की समस्याओं को लेकर सजग है ।उन्होंने कहा कि संघ द्वारा श्रमिक हितों को लेकर एक याचिका माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल में दायर की गई है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के आपसी विवाद के कारण श्रमिकों का शोषण हो रहा है। कोरोना काल में राशन किट सभी निर्माण श्रमिकों को उपलब्ध नहीं कराई गई इसमें भी बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया। श्रमिकों के खाते में दो हजार रूपए मिलने में भी घोटाला किया गया। ईडीपी ट्रेनिंग तथा आरपीएल की ट्रेनिंग की धनराशि अभी तक अधिकांश श्रमिकों को नहीं उपलब्ध कराई गई। उन्होंने कहा कि हम उत्तराखंड सरकार से बोर्ड भंग करने की मांग करते हैं । उन्होंने कहां कि नये बोर्ड का गठन किया जाए तथा बोर्ड श्रमिक यूनियनों से भी सदस्य रखे जाएं जिससे जमीनी स्तर पर श्रमिकों का हित हो सके। उन्होंने कहा कि श्रम और रोजगार मंत्रालय भारत सरकार ने असंगठित कामगारों का एक राष्ट्रीय डेटाबेस बनाने के लिए ई-श्रम पोर्टल विकसित किया है, जिसे आधार के साथ जोड़ा जा रहा है। इसमें नाम व्यवसाय पता शैक्षिक योग्यता कौशल स्वरूप और परिवार इत्यादि का विवरण होगा ताकि उनकी रोजगार क्षमता का सर्वोत्तम उपयोग हो सके और उन तक सामाजिक सुरक्षा योजना के लाभों को पहुंचाया जा सके। यह प्रवासी कामगारों, संनिर्माण कामगारो और प्लेटफार्म कामगारों आदि समेत असंगठित कामगारों का ऐसा पहला राष्ट्रीय डेटाबेस है। कहा कि यदि कोई कामगार श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करता है तो उसे दो लाख रुपए का दुर्घटना बीमा लाभ मिलेगा इसमें सरकार की ओर से 1 साल का प्रीमियम दिया जाएगा यदि कोई पंजीकृत कामगार किसी दुर्घटना का शिकार होता है तो उसकी मृत्यु या पूर्ण रूप से अपंग होने की स्थिति में वह दो लाख रुपए का हकदार होगा वही आंशिक रूप से विकलांगों के लिए बीमा योजना के तहत एक लाख रुपए दिए जाएंगे। आने वाले समय में श्रम कार्ड को ईइसआईसी के अंतर्गत मिलने वाली सारी सुविधाओं से भी जोड़ा जाएगा। इस मौके पर इसरत अली,मंजू चौहान, रुक्मण, मशरूर,राजवीर,प्रदीप कुमार,संदीप,फाता, अरविन्द, संजय,राकेश चौहान,आसिफ अली, प्रवीन चेयरमैन, पंकज चौहान,सतपाल सिंह चौहान, गुड्डी राठौर, माधुरी राठौर आदि मौजूद रहे।

Previous articleचोरी की बाईक के साथ धरा गया बाईक चोर गिरोह
Next articleयुथ फोर सोसायटी ने किया पंडित उपाध्याय को नमन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here