मदरलैंड संवाददाता, मानपुर

कोरोना संक्रमण से लोगों को सुरक्षा के लिए ग्राम पंचायत के सभी परिवारों को नीतीश सरकार की ओर से साबुन और चार मास्क देने की घोषणा  का व्यवसायिक  प्रकोष्ठ जनता दल यू के जिला अध्यक्ष प्रकाश राम पटवा ने स्वागत किया। रोजगार उन्मुख योजना की घोषणा के लिए बिहार के
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  एवं उद्योग मंत्री श्याम रजक  को धन्यवाद दिया।
एक परिवार को चार मास्क देने वास्ते बुनकरों द्वारा निर्मित लाखो मास्क की आवश्यकता होगी।
कोरोना संक्रमण के प्रभाव से बचाने के लिए नीतीश सरकार की सराहनीय पहल से संक्रमण पीड़ित लोगों की संख्या में कमी आएगी।
सरकार की ओर से ग्रामीणों को मास्क उपलब्ध कराने से बुनकरों को भरपूर रोजगार उपलब्ध होगी। मानपुर पटवाटोली बुनकरों को अपनी रोजी-रोटी एवं घर का चूल्हा जलने की उम्मीद जगी है, मास्क का सरकार द्वारा खरीदी कर ग्राम पंचायतों में वितरण किए जाने से बुनकरों एवं कामगारों को रोजी-रोटी मिलेगी एवं बुनकरों द्वारा निर्मित खादी मास्क कोरोना से बचाने के लिए कवच का काम करेगी ।

Click & Subscribe

Previous articleनल-जल योजना में गढ्ढ़ा खोदने  के विवाद में चली गोली महिला घायल रेफर
Next articleदस किलोमीटर प्रतिदिन पैदल चलकर अपने कर्तव्यों के साथ-साथ माँ का फर्ज निभा रही है नर्स -नूतन, अपने घर के घरेलू कार्य को निभाते हुए कोरेना के जंग में उनके बच्चे व पति हौसला बढ़ाने में पीछे नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here