झारखंड के नवनिर्वाचित सीएम हेमंत सोरेन ने पश्चिम सिंहभूम जिले के अंतर्गत आने वाले बुरुगुलीकेला गांव में 7 ग्रामीणों की निर्मम हत्या पर दुख जाहिर करते हुए इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) गठित करने का आदेश दिया है। सोरेन ने यहां बुरुगुलीकेला गांव में सात ग्रामीणों की निर्मम हत्या के मामले पर राज्य के मुख्य सचिव, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक तथा पुलिस विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल मीटिंग कर इस हत्या मामले के तमाम पहलुओं की जांच के लिए एसआईटी का गठन करने का आदेश दिया है।

सीएम सोरेन ने कहा है कि यह सही है कि पुलिस हर जगह मौजूद नहीं रह सकती है लेकिन, पुलिस की कार्यशैली ऐसी होनी चाहिये कि जनता का विश्वास उस पर बना रहे तथा अपराध करने वाले और कानून तोड़ने वालों में पुलिस का खौफ भी बना रहे। उन्होंने कहा कि कानून सर्वोपरि है और मामले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। सीएम सोरेन ने कहा कि निर्धारित समय सीमा के अंदर घटना के सही कारणों को सामने लाएं। उन्होंने पीड़ित परिवार से संपर्क कर परिजनों को अविलंब हर सम्भव मदद करने की बात भी कही।

उन्होंने कहा कि घटना के वास्तविक कारणों को उजागर करने और दोषियों की पहचान करने के लिए एसआईटी का गठन किया जाए। जांच रिपोर्ट के बाद पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता के अतिरिक्त पूरी मदद पर और दोषी अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई का फैसला सरकार लेगी।

Previous articleमोदी सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक में अहम निर्णय, देश में केंद्र शासित प्रदेशों की संख्या 9
Next articleJNU हिंसा : पुलिस को अब तक नहीं मिली 3 जनवरी की CCTV फुटेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here