उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में भयावह सड़क हादसा हो गया है। यहां पर तीर्थ यात्रा पर आए चार महिलाओं और तीन बच्चों को शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार बस ने कुचल डाला, जिससे सातों की मौत हो गई। यह सभी लोग सड़क किनारे सो रहे थे। इसी दौरान बस आई और सो रहे तीर्थयात्रियों को रौंद दिया। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया।

राहत-बचाव का काम शुरू
हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत-बचाव का काम शुरू किया। वैष्णो देवी के दर्शन कर वापस लौट रहे सभी यात्री शुक्रवार की सुबह लगभग 2 बजे नरौरा के गांधी गंगा घाट पर पहुंचे। तीर्थ यात्री गंगा नदी में स्नान करने के बाद नरौरा घाट के निकट सड़क किनारे सो रहे थे। बताया जा रहा है कि हादसे में मारे गए लोगों में से तीन हाथरस के रहने वाले थे और दो अलीगढ़ और दो लोग फिरोजाबाद के रहने वाले थे।

बस चालक मौके से फरार
पुलिस ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया है कि दुर्घटना के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया है। पुलिस ने बस को कब्जे में लकर मामला दर्ज कर लिया है और फरार ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।

Previous articleहिंदीभाषा डॉट कॉम के संपादक अजय जैन ‘विकल्प’ सम्पादक रत्न से सम्मानित
Next articlePublic meeting in Karanja, Washim, Maharashtra: Amit Shah LIVE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here