मुंबई। बॉलिवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान वाले ऐक्टर जैकी श्रॉफ ने एक समय में खासी परेशानी का सामना पड़ा था। स्थिति यह थी कि उन्हें अपना फर्नीचर तक बेचना पड़ गया था। दरअसल, जेकी की फिल्म ‘बूम’ फ्लॉप हो गई थी, जिसके वजह से उन्हें इतनी परेशानियां उठानी पड़ी। जेकी श्राफ ने एक इंटरव्यू के दौरान यह खुलासा किया। जैकी श्रॉफ ने कहा, ‘मुझे याद है कि कैसे एक-एक करके हमारे फर्नीचर बिक गए थे। ये सब चीजें मैं अपने आसपास देख रहा था, जो गायब हो गए थे। फिर मेरा बिस्तर चला गया। मैंने फर्श पर सोना शुरू कर दिया। यह मेरी लाइफ की सबसे खराब फीलिंग थी।’ उन्होंने कहा कि ‘असली कठिनाई गलियों में देखी जा सकती है। लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि अपने पैरों पर दोबारा खड़े होने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी।’
जैकी श्रॉफ ने आगे बताया कि फिल्म ‘बूम’ के न चलने पर परिवार को पटरी पर लाना मुश्किल था। हालांकि, मैंने कड़ी मेहनत की। लेकिन यह उन लोगों के काम से ज्यादा कठिन नहीं है जो लोग सड़क या हाईवे बना रहे हैं या पहाड़ों पर चढ़ रहे हैं और लोनावला में चट्टानों को गिरने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं। यह असली मेहनत है। मुझे बहुत मजा आया था। मैंने निश्चित रूप से कड़ी मेहनत की। लेकिन अगर आप गलियों के चारों तरफ देखते हैं, तो आप मुश्किल ही पाएंगे। इसलिए सही मायने में काम करो।’
बता दें कि अभिताभ बच्चन और कटरीना कैफ की फिल्म ‘बूम’ साल 2003 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ ने प्रड्यूस किया था। उस समय टाइगर श्रॉफ 11 साल का था लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति से वाकिफ था। वर्कफ्रंट की बात करें तो जैकी श्रॉफ इस ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ में नजर आएंगे। प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जैकी श्रॉफ के साथ सलमान खान, दिशा पाटनी और रणदीप हुड्डा भी हैं। फिल्म ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ 13 मई को एक साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म और सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Previous articleसीरीज ‘तीन दो पांच’ का निर्देशन करेंगे गीतकार अमिताभ एस वर्मा
Next articleगुड न्यूज यूपी-महाराष्ट्र और दिल्ली में खत्म हुआ कोरोना का पीक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here