नगर निगम आयुक्त ने दी लॉकडाउन की चेतावनी
बेंगलुरु। महाराष्ट्र के बाद अब कर्नाटक में भी कोरोना के नए केस लगातार सामने आ रहे हैं। राजधानी बेंगलुरु के एक ही अपार्टमेंट में 10 नए मरीज मिले हैं। बेंगलुरु महानगर पालिका आयुक्त एन मंजुनाथ प्रसाद के मुताबिक एसजेआर वॉटरमार्क अपार्टमेंट में 15 फरवरी से 22 फरवरी के बीच संक्रमण के दस मामले सामने आए। इस अमार्टमेंट में 9 ब्लॉक हैं जिनमें 1,500 लोग रहते हैं।
कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद 6 ब्लॉक को कंटेनमेंट ज़ोन घोषित कर दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक 9 मोबाइल टीम को जांच के लिए तैनात किया गया है। अब तक 500 लोगों की आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए उनके सैंपल लिए गए हैं।
ये इस इलाके में दूसरा अमार्टमेंट है जिसे कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किया गया है। पिछले महीने एक ही अपार्टमेंट के 113 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे। हाल के दिनों में बेंगलुरु कोविड के क्लस्टर्स मिले हैं। एक नर्सिंग कॉलेज में और दो अपार्टमेंट में। बेंगलुरु महानगर पालिका आयुक्त एन मंजुनाथ प्रसाद के मुताबिक लोग कोरोना के नियमों का पालन नहीं कर कर रहे हैं। उन्होंने इस बात की चेतावनी भी दी है कि अगर हालात नहीं सुधरे तो फिर शहर में लॉकडाउन भी लगाया जा सकता है। हालांकि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने कर्नाटक में एक और लॉकडाउन की संभावना से इनकार किया है। उन्होंने कहा, “मैंने अपने सभी आयुक्तों को निर्देश दिया है कि वे कोविड प्रोटोकॉल की निगरानी और ज्यादा ध्यान दें। अभी कर्नाटक में लॉकडाउन के हालात नहीं बने हैं।

Previous articleशिवसेना के पूर्व एमएलसी अनंत तारे का निधन
Next articleबच्चे का हित मां के साथ बेहतर ढंग से सुरक्षित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here