जबलपुर, ०१ मार्च। हनुमानताल थानांतर्गत सिंधी कैंप में कल अपरानह ३ बजे एक बदमाश व उसके साथियों ने एक बेकरी में घुस कर १० हजार रुपये की मांग कर बेकरी में तोड़फोड़ कर संचालक के साथ मारपीट कर सिर पर राड से जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद हमलावर बेकरी संचालक को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। हमलावरों पर धारा २९४, ३२३, ४५२, ३२४, ५०६, ३४ का मामला दर्ज कर तलाश जारी है। हनुमानताल पुलिस ने बताया कि शांतिनगर निवासी हेमंत चंदानी का सिंधी केंप में बेकरी का कारखाना है। कल अपरान्ह ३ बजे जब हेमंत बेकरी में था। तभी बाबाटोला निवासी शनि सोनकर अपने दो साथियों के साथ आया और किराना का पेमेंट करने तथा शराब पीने १० हजार मांगे। मना करने पर शनि व उसके साथियों ने बेकरी में तोडफ़ोड़ कर हेमंत के सिर पर राड से हमला कर दिया।

Previous articleचीन की एक और हिमाकत, मुंबई में बत्ती कराई गुल, पूरे भारत में ब्लैकआउट की थी तैयारी
Next articleयोगी सरकार ने चौपट की स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं, भुखमरी की कगार पर यूपी: अखिलेश यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here