दतिया। शहर के सदर बाजार में बेकाबू ट्रैक्टर छात्राओं को रौंदते हुए बाइक से टकरा गया। हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें ग्वालियर रैफर कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर जब्त कर लिया।जानकारी के अनुसार
१२ वीं की छात्रा यीशु (१७) पुत्री अशोक गुप्ता एवं नजमा (१८) पुत्री बल्लू खान कोचिंग के लिए सदर बाजार से जा रही थी, तभी सामने से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर क्रमांक एमपी ३२ एए ३२७४ दोनों को रौंदते हुए सामने आ रही बाइक में टकरा गया। घटना में दोनों लड़कियां, बाइक पर सवार शंकर सिंह (६०) पुत्र पृथ्वी सिंह चौहान, शगुन राजा पत्नी शंकर सिंह चौहान एवं ट्रैक्टर चालक मनीष परिहार घायल हो गए। स्थानीय लोग घायलों को सिविल अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही यीशु की मौत हो गई। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल मनीष नजमा, शंकर सिंह एवं सगुन सिंह को ग्वालियर रेफर कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Previous articleट्रिपल आईटीएम में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी २७ से
Next articleमैनपुरी:वेयर हाउस में सुरक्षित रहेंगी ईवीएम- डी एम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here