बेगूसराय संवाददाता

बेगूसराय सेबड़ी खबर सामने आ रही है । जहां कोरोना का कहर सर चढ़ कर बोल रहा है। वही पुलिस के एक वरीय अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आ गये हैं। डीएसपी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गयी है। वहीं डीएसपी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अगले तीन दिनों तक एसपी कार्यालय को बंद कर दिया गया है। इस बीच एसपी समेत कार्यालय के तमाम पदाधिकारियों और जवानों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया है।

बेगूसराय के पुलिस विभाग में कोरोना से हड़कंप मचा हुआ है। जिले में पदस्थापित एक डीएसपी भी कोरोना की चपेट में आ गये हैं। अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उन्हें क्वारंटाइन किया गया है। इसके साथ ही उनके कॉन्टैक्ट की ट्रेसिंग की जा रही है। डीएसपी के संपर्क में आए लोगों की तलाश भी की जा रही है।इस बीच एसपी कार्यालय को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। एसपी समेत तमाम कार्यालय में तैनात तमाम पुलिस पदाधिकारियों और जवानों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।

स्वास्थ्य विभाग के जारी आंक़ड़ों के मुताबिक बेगूसराय जिले में मंगलवार शाम तक 348 कोरोना के मरीज मिले हैं। जिनमें चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि जिले में अब भी 59 एक्टिव केस हैं। राहत की बात है कि 285 मरीज अब तक ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

Previous articleआतंकियों की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार 12 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर
Next articleजापानी इंसेफ्लाइटिस का टीकाकरण अभियान शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here