मदरलैंड संवाददाता, सोनबर्षा , सहरसा
प्रखंड मुख्यालय स्थित फार्म हाउस का तैयार गेहूं बेचने के ईरादे से ले जाने के दौरान रविवार की रात ग्रामीणों द्वारा हो हल्ला किए जाने पर अंचल गार्ड द्वारा ट्रेक्टर पकड़ लिया गया। वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार ने कहा थाना वाले रास्ते तैयार गेहूं को ई कृषि भवन में रखने के लिए ले जाया जा रहा था। वहीं अंचलाधिकारी उपेंद्र तिवारी के आदेश पर जांच होने तक जब्त लगभग 44 क्विंटल गेंहू को ई -कृषि भवन में अलग सुरक्षित रख दिया गया है । प्राप्त जानकारी अनुसार प्रखंड मुख्यालय स्थित लगभग 22 एकड़ जमीन पर कृषि विभाग द्वारा अपने कृषि समन्वयक विक्रम कुमार द्वारा गेहूं की खेती करवाई गई थी। बीते रविवार को गेहूं की कटाई करवा कर तैयार करवाया गया और ट्रेक्टर पर लोड कर ई-कृषि भवन में सुरक्षित रखा जा रहा था। फार्म हाउस से ई-कृषि भवन जाने का रास्ता एफसीआई गोदाम होकर है। रविवार की रात दो ट्रेक्टर लोड गेहूं ई-कृषि भवन की तरफ न जाकर प्रखंड मुख्यालय से बाहर निकलने वाले रास्ते की तरफ जाते देख ग्रामीणों द्वारा हो शौर मचाया । वहीं अंचल में तैनात गार्ड ने गेंहू से लदें एक ट्रेक्टर को रोक लिया। ग्रामीणों का आरोप लगाया कि दो ट्रेलर में एक ट्रेलर गेंहू खुले बाजार में बेच दिया गया। जबकि कृषि समन्वयक विक्रम कुमार ने बताया कि एसएफसी गोदाम में बीते रविवार की रात खाद्यान्न लदें कई ट्रकों के लगे होने की वजह से रास्ता बाधित था। इसलिए थाना वाले रास्ते होकर गेहूं ई कृषि भवन ले जाया जा रहा था । ग्रामीणों ने बताया कि फार्म हाउस में तैयार लगभग 156 बोरा गेहूं था । जिसमें 44 क्विंटल गेंहू को बेचने की तैयारी थी । इस बाबत सीओ उपेंद्र प्रसाद तिवारी ने कहा कि जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा मामले की जांच तक जब्त गेहूं को अलग से सुरक्षित रखवा दिया गया है।