मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की जल्द ही ऑटोबायोग्राफी ‘सच कहूं तो’ रिलीज के तैयार है। इसमें नीना गुप्ता के जीवन, स्ट्रगल और पर्सनल लाइफ से जुड़ी बाते हैं। नीना एक सिंगल मर्दर हैं और उनकी बेटी का नाम मसाबा गुप्ता है, जो इंडस्ट्री की जानी-मानी फैशन डिजाइनर हैं। नीना अक्सर बेटी के डिजाइन किए हुए कपड़े पहने नजर आती हैं। अपनी बेटी के बारे में एक इंटरव्यू के दौरान नीना गुप्ता ने खुलकर बात की है। दरअसल, जब उनसे पूछा गया कि क्या वह चाहती हैं कि बेटी मसाबा गुप्ता दोबारा शादी करें? इस पर एक्ट्रेस ने बिना किसी झिझक के उन्हें सपोर्ट दिखाया और कहा कि वह जो तय करेंगी, मैं उनके साथ हूं।
नीना गुप्ता ने कहा कि देखिए, वह 30 साल की है। उसका अपना दिमाग है। वह खुद के लिए जो भी तय करेगी, मैं उसका पूरा सपोर्ट करूंगी। मैं उसके साथ हमेशा रहूंगी। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि हम सभी को मधु एकदम ठीक लगे थे, लेकिन मसाबा और वह एक साथ ज्यादा समय तक रह नहीं पाए। हमारे मधु से रिश्ते खराब नहीं हैं। हम उनके साथ काम को लेकर ही बातचीत करते हैं। बता दें कि नीना गुप्ता ने बेटी मसाबा गुप्ता की प्रोड्यूसर मधु मंटेना से शादी हुई थी और अब दोनों के अलग होने की बात चल रही हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो नीना गुप्ता लगातार फैन्स को अपनी परफॉर्मेंस से खुश कर रही हैं। मसाबा गुप्ता भी अपने नए डिजाइन्स लॉन्च करने को तैयार हैं। नीना गुप्ता की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को हाल ही में फिल्म ‘सरदार का ग्रैंडसन’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने अर्जुन कपूर की दादी का किरदार निभाया। इसमें रकुल प्रीत सिंह भी मुख्य किरदार में नजर आई थीं।

Previous articleफिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 10 टीजर और 13 मोशन पोस्टर के साथ होगी रिलीज, सीबीएफसी ने दी मंजूरी
Next articleपठान’ में हेलीकॉप्टर से धांसू स्टंट दिखाएंगे सलमान खान, फैंस कर रहे बेसब्री से इंतजार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here