मदरलैंड संवाददाता, बेतिया।
बेतिया।अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया में नगर परिषद की सभापति गरिमादेवी सिकारिया ने बुधवार को घर के बने मास्क का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना ऐसी विकट त्रासदी है, जिसका मुकाबला “लॉक डाउन” के नियमों का दृढ़ता से पालन करके ही किया जा सकता है। उधर नरकटियागंज नगर परिषद क्षेत्र से खबर है कि बुधवार को”सर सैयद एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट ने शिकारपुर थाना की पुलिस के साथ मास्क का वितरण किया। ट्रस्ट के सचिव डॉ आफ़ताब आलम ने बताया कि उन्होंने दर्ज़ी से मास्क बनवाकर वितरण कार्य कराया। इस दौरान पुलिस अवर निरीक्षक फणीभूषण सिंह, डॉ मोसर्रत बेग़म, डॉ फैसल सिद्दीकी, डॉ इमरान ने बिना मास्क बैंक जाने वाले लोगों, ट्रक चालकों मेडिकल दूकानों में दवा लेने जा रहे लोगों को मास्क वितरण कर “लॉक डाउन” का अनुपालन करने की सलाह दी। इस दौरान बेतिया में गरिमादेवी व नरकटियागंज में डॉ आफ़ताब आलम ने सामाजिक दूरी बनाये रखा।