सेविला । स्पेनिश फुटबाल क्लब रियल बेतिस का मैनचेस्टर सिटी के गोलकीपर क्लाउडियो ब्रावो के साथ करार हुआ है। चिली के 37 वर्षीय क्लाउडियो का बेतिस के साथ अभी एक साल का करार हुआ है और इसमें उनके पास अपने करार को आगे बढ़ाने का विकल्प भी रहेगा। क्लाउडियो का साल 2020-21 सत्र के लिए यह दूसरा करार हैं। क्लाउडियो ने 2006 में रियल सोसियाद के साथ करार किया था, जहां वह आठ सत्र तक थे। वह साल 2014 में एफसी बार्सिलोना और 2016 में मैनचेस्टर सिटी में भी रहे थे। क्लाउडियो ने अपने करियर में अब तक 506 आधिकारिक मैच खेले हैं। अपने करियर में इस फुटबॉलर ने अब तक दो चिली लीग खिताब, दो स्पेनिश ला लीगा खिताब, दो कोपा डेल रे कप, एक स्पेनिश सुपर कप, एक चैम्पियंस लीग, एक यूरोपियन सुपर कप, एक क्लब विश्व कप, दो प्रीमियर लीग, एक एफए कप, तीन ईएफएल कप और दो कम्यूनिटी शील्ड खिताब जीते हैं।

Previous articleमैनपुरी:लेबर बढ़ाकर तत्काल कार्य पूर्णकर संबंधित विभाग को हस्तांतरित किया जाए -डी एम
Next articleस्टाइलिश लगने की बाजी मलाइका से जीती मौनी ने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here