एडिलेड । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिन-रात्रि के पहले टेस्ट में टीम इंडिया के 36 रनों पर सिमटने और उसके बाद मिली शर्मनाक हार पर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी 46 साल पुरानी यादों में खो गये। बेदी को साल 1974 का वह दिन याद आ गया है जब भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 42 रनों पर ही सिमट गयी थी। अब एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को ही मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आठ विकेट से हरा कर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल किर ली है। बेदी ने कहा कि 1974 में कोई प्रतिरोध नहीं हुआ था। वह पूरा दौरा काफी भयानक था। वैसे भी, इसलिए हमें इसके बारे में नहीं सोचना चाहिए क्योंकि उस समय के हालात अलग थे।
साल 1974 में अजीत वाडेकर की कप्तानी वाली भारतीय टीम को लंदन में लॉर्ड्स में पारी और 285 रन से हार का सामना करना पड़ा था। वह टेस्ट सीरीज 0-3 से हार गयी थी। वहीं अब एडिलेड में शनिवार को विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। बेदी ने 1974 में लॉर्ड्स में पहली पारी में छह विकेट लिए थे। उन्होंने कहा कि लॉर्ड्स में गेंद ज्यादा स्विंग नहीं हो रही थी। बेदी ने कहा, ‘लॉर्ड्स में एक बहुत अच्छा और साफ दिन भी था। कोई बादल नहीं था। यह सिर्फ इतना हुआ कि सीधी गेंद या तो स्टंप्स से टकराई या बल्ले का किनारा ले गई। लॉर्ड्स में गेंद स्विंग नहीं हो रही थी और ना ही लहरा रही थी लेकिन एडिलेड में गेंद ज्यादा लहरा रही थी और स्विंग भी हो रही थी।’ अब गुलाबी गेंद से खेला गया यह डे-नाइट टेस्ट मैच भारत के लिए निराशाजनक रहा । पहली पारी में कप्तान विराट कोहली के 74 रनों की बदौलत किसी तरह भारतीय टीम ने 244 रन बनाए पर दूसरी पारी में वह 36 रनों पर ही सिमट गयी।

Previous article वैश्विक गतिविधियों और कोरोना टीके से जुड़ी खबरों से ‎मिलेगी बाजार को ‎दिशा
Next articleदिल्ली को 24 घंटे पानी उपलब्ध कराना लक्ष्य :सतेंद्र जैन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here