मदरलैंड संवाददाता एकमा (सारण)।

एकमा (सारण)। सीमावर्ती सिवान जिले के कोरोना संक्रमित पंजवार गांव से एकमा प्रखंड के रसूलपुर और बेनौत गांव का कनेक्शन जुड़े होने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ. अमित कुमार व डॉ. शाहिद अली भी थानाध्यक्ष रसूलपुर के साथ गांवों में सूचना पाकर गए थे। लेकिन इन परिवारों ने पंजवार गांव में जाने अथवा किसी भी तरह के कन्नेक्शन से इंनकार किया है। बलिया पंचायत के बेनौत गांव के मुस्लिम समुदाय के एक व्यक्ति के तीन-चार दिन पहले सिवान के पंजवार गांव से आने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह एक मीटिंग कर इन मुस्लिम परिवारों को गांव से बाहर आइसोलेशन सेंटर में रखने की गुहार प्रशासन से लगाई। लेकिन बताया गया मुस्लिम परिवार आइसोलेशन सेंटर में रहने से इंकार कर दिया। मुखिया त्रिभुवन चौधरी ने बताया कि संंक्रमित परिवार से लौटे एक पुत्र और पुत्रबधु सहित अन्य पारिवारिक सदस्यों को छपरा सदर भेजने की तैयारी की जा रही है।
उधर रसूलपुर बाजार और गांव में भी एक मुस्लिम परिवार का कोरोना संक्रमित पंजवार गांव से कन्नेक्शन जुड़ा बताया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि रसूलपुर का यह मुस्लिम परिवार भी कोरोना संक्रमित गांव में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गया था। हालांकि रसूलपुर के मुस्लिम परिवार से संबंधित जानकारी से रसूलपुर पुलिस ने इंकार किया है। तथ्यों पर आधारित सही जानकारी देने की सलाह ग्रामीणों को दी है।
संक्रमित मुस्लिम परिवार के परिवार से रसूलपुर और बेनौत गांव के तार जुडने की सूचना के बाद थाना क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। उधर थाना क्षेत्र के देवपुरा पंचायत के देवपुरा मठिया गांव में एक व्यक्ति की मौत के बाद सनसनी फैल गई है। हालांकि पुलिस ने हृदय गति रुकने के कारण मौत का होना बताया है। उधर सीवान जिले की सीमावर्ती डोहर गांव से भी ऐसी ही सूचना दी गई थी। सीएचसी एकमा के डॉ. अमित कुमार तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य टीम के डोहर गांव में पहुंचने पर स्वास्थ्य परीक्षण में सब कुछ सामान्य पाया गया। लेकिन घर में ही आइसोलेशन में रहने हेतु निर्देशित किया गया है।

Click & Subscribe

Previous articleप्रशिक्षण प्राप्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की जगह कोविड 19 कोरोना वायरस से बचाव को विकास मित्र, आंगनवाड़ी सेविका, आशा से लिया जा रहा काम: ग्रामीण चिकित्सा एसोसिएशन ।
Next articleबीते दिनों चोरी हुई बाइक के साथ एक बदमाश गिरफ्तार, बाईक भी बरामद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here