मदरलैंड संवाददाता ,बनमा ईटहरी , सहरसा
बनमा ईटहरी प्रखंड क्षेत्र रूक रूक के हो रही बारिश से प्रखंड वासियों की परेशानी फिर बढ़ने से घोड़दौड़ पंचायत में नाली निर्माण नहीं होने के कारण पंचायत के विभिन्न वार्ड के लोगों को हो रही हैं दिक्कतें घर से निकले कीचड़ सड़क व गलियों में फैल गई हैं । शुक्रवार की सुबह से लगातार रूक-रूक कर हो रही बारिश के कारण, पहलाम ब्राह्मण टोला, पहलाम बनिया टोला, मेन रोड की विभिन्न सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है । आलम यह है कि लोगों को घर से निकला मुश्किल हो गया है अब बारिश होने की संभावना को लेकर लोग बचाव के लिए तरह तरह के उपाय कर रहे हैं । पहले से जमा पानी अभी निकला भी नहीं था कि दोबारा पानी जमा हो गया । अब तो इन लोगों को पहले से ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पर रहा है । जबकि इसका स्थायी समाधान निकालने की जिम्मेदारी बिहार के सुशासन बाबू ने पंचायत के रखवालों को दे रखा हैI बावजूद पंचायत के रखवाले लूट का छूट में ही मस्त हैं । वह अपनी जिम्मेदारियों से आंखें मुंदे हुए हैं । जलजमाव का मुख्य कारण है नाले नहीं बनना जिस वजह से जल निकासी का अभाव है़ । जल निकासी का समाधान किए बिना ही जहां कहीं नाला बना हुआ है वह ऐसी जगह बनाई गई है जो कि कभी उपयोग नहीं हो सकता I इससे साफ जाहिर है कि पंचायत के रखवाले एवं बिचौलिया अपनी निजी प्रॉपर्टी बनाने के चक्कर में सरकारी राशि का दुरुपयोग कर बैठे । वही पंचायत के लोगों ने नाला का निर्माण कराया जाना हास्यास्पद करार दिया है़ और जल निकासी के बिना नाला निर्माण होना कहीं सरकारी राशि का दुरूपोग तो नहीं है़।