मदरलैंड संवाददाता, महाराजगंज(सीवान)
महाराजगंज(सीवान) ।बारिश की मार से जिले का किसान बेहाल है। शुक्रवार को चौथी बार गेहूं की फसल जहां पानी में भिग गई है | वहीं अब धान का बीज भी लेट से डालनी होगी। सब्जियों की खेती से लेकर आम की फसल पर भी तेज हवा के साथ हुई बारिश का प्रभाव पड़ा है। आम की फसल भी टूटकर जमीन पर गिर गई हैं। पहले जिले में तेज हवा बारिश और ओलावृष्टि हुई। दूसरे बार भी दोपहर आसमान में काले बादल छा गए और बारिश होने लगी। जिले में किसानों के गेहूं की कटाई चल रही है। चंद किसानों ने ही गेहूं की थ्रेसिंग कराई हैं। अभी किसानों का गेहूं कटा भी नहीं और काफी किसानों का गेहूं खेत में पड़ा है। बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं के उत्पादन पर प्रभाव पडे़गा।गेहूं के काले होने और जड़ने का खतराखेत में किसान का गेहूं पड़ा है। कुछ किसानों ने चटटा लगवा दिया था। बारिश से गेहूं भीग गया है। ओलावृष्टि से जहां गेहूं का उत्पादन कम होगा तो वहीं बारिश में भीगने से गेहू के दानों के काले होने की उम्मीद है। अगर मौसम साफ नहीं हुआ ओर बारिश जारी रही तो गेहूं के सड़ने की भी उम्मीद है। बेमौसम बारिश से गेहूं की खेती करने वाले किसानों को नुकसान हुआ है।गन्ना बुवाई होगी किसान अजित पांडेय , राजेश कुमार ,पतंजलि पांडेय , रवि किसन , राजीव कुमार ने बताया कि बारिश से गेंहू प्रभावित हुई है। अब समय पर धान बुवाई नहीं होगी। कुछ कहा नहीं जा सकता।हवा बारिश के साथ पेड़ से टूटा आम हवा और बारिश से आम की फसल को भी नुकसान हुआ है।
किसानों का कहना है कि अब सरकार से ही उम्मीद है |