रुड़की! प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एसपी सिंह इंजीनियर ने गुरूवार को ग्राम लालवाला खालसा में बैठक कर 2022 को लेकर ग्रामीणों की राय जानी! इस दौरान एसपी सिंह ने क्षेत्र में फैली बेरोजगारी, महंगाई और शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा के क्षेत्र में पिछड़ने तथा क्षेत्र में सड़कों की बदहाली आदि मुद्दों पर ग्रामीणों से बात की! प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष ने ग्रामीणों से आने वाले विधानसभा चुनाव में बेरोजगारी, महंगाई और जनता की उपेक्षा को लेकर भाजपा के खिलाफ वोट करने का आहवान किया! एसपी सिंह ने कहा कि भाजपा ने पिछले साढ़े चार के अंदर राज्य में मुख्यमंत्री बदलने और आम जनता को धोखा देने का काम किया है! इसलिए अब जनता को भी बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए एकजुट होना होगा! कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस के प्रति माहौल है! 2022 राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है! उन्होंने वादा किया कि सरकार आने पर ज्वालापुर विधानसभा में सड़कों, स्कूलों, स्वास्थ्य केन्द्रो की हालत को सुधारा जाएगा! रोजगार के रास्ते खोले जाएगें! इस मौके पर हरेंद्र कुमार, बिजेंदर चौहान, अरविंद मालो, अजय कुमार रोड, मास्टर सरदार, चौधरी नसीम अहमद, यामीन अहमद, बृजेश कुमार, कलम सिंह पाल, शाहरुख आदि कांग्रेसी और ग्रामीण मौजूद रहे! ग्रामीणों ने आश्वासन दिया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में वह कांग्रेस पार्टी को ही अपना कीमती वोट देंगे! इस दौरान एसपी सिंह इंजीनियर ने यह भी बताया कि 2 अक्टूबर को न्याय पंचायत नौकरा ग्रंथ के क्षेत्र शहीद वाला ग्रंट में एक मीटिंग रखी गई है, जिसमें चीफ गेस्ट के रुप में वह अपने विचार रखेंगे! उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से मीटिंग में पहुंचने का आहवान किया! कहा कि लगभग दोपहर 2 बजे तक सभी बैठक में पहुंच जाए!