मदरलैंड संवाददाता, गोपालगंज
गोपालगंज। कोरोना से बचाव को लड़ी जा रही जंग के बीच आए दिन लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों पर पुलिस ने सख्ती दिखाई। पुलिस ने बेवजह शहर की सड़कों पर निकले लोगों की बाइक की जांच किया। इस दौरान बगैर अनुमति के वाहन लेकर निकले लोगों से जुर्माना राशि की वसूली की गई। पूरे दिन चले इस अभियान के के कारण बाइक चालक पुलिस की नजरों से बचकर गलियों के रास्ते अपने गंतव्य तक पहुंचने के प्रयास में लगे रहे। जिले में 15 नए मरीज मिलने के बाद बाइक लेकर शहर की सड़कों पर बाइक लेकर निकले लोगों के विरुद्ध पुलिस सख्त दिखी। बृहस्पतिवार के सुबह सात बजे से ही पुलिस ने जांच का अभियान प्रारंभ किया। शहर के डाकघर चौक, अंबेडकर चौक तथा बंजारी चौक पर पुलिस ने वाहनों की जांच की। जांच के दौरान दूध व किराना का सामान खरीदने के नाम पर प्रत्येक दिन निकल रहे लोगों से जुर्माना राशि की वसूली की। वहीं लॉक डाउन के दौरान बिना हेमलेट और कागजात के साथ ही अबैध रूप से बाइक चलाते हुए छह बाइक चालको से जुर्माना वसूला गया।थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि गुरुवार के दिन थावे बाजार व बस स्टैंड के पास वाहन चेकिंग के दौरान लॉक डाउन के उल्लंघन के दौरान छह बाइक चालको से तीन हजार रुपये जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया। चेकिंग अभियान के दौरान एस आई शैलेन्द्र कुमार पप्पू सहित पुलिस बल शामिल थे। उन्होंने बताया कि आगे भी पुलिस जांच का अभियान चलाएगी। ताकि लोग वाहन से घरों से बाहर निकलने से परहेज करें।