मदरलैंड संवाददाता, बगोदर / गिरिडीह
बगोदर / गिरिडीह : – बेवजह सड़को में लोग निकलने लगे। जिसे देख बगोदर प्रशासन के द्वारा दोपहिया ओर अन्य वाहनों को देखते हुए। भड़के बगोदर सीओआसुतोष ओझा लोगों को घर पर ही रहने की अपील जरूरी काम से निकाले फेस मास्क का प्रयोग जरूर करे। बेवजह सड़को में घुमने पर होगी करवाई। सुबह वस्तुओं की खरीददारी का समय बीतने के बाद भी सडकों पर दोपहिया व अन्य वाहनों की भीड़ दिखाई देने लगी। इसके बाद लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए बगोदर पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी ने मंगलवार को सड़क पर बेवजह बाइक व कार पर घुमने वालों को चेतया। साथ ही बाइक पर सिंगल तथा कार में दो ही व्यक्ति ही जरूरी काम पर निकलने का निर्देश दिया गय।खुद बगोदर सीओ आसुतोष ओझा के अलावा बगोदर थाना प्रभारी बगोदर चौराहों पर पहुंचकर कई दोपहिए ओर चार पहिए वाहन के चैकिंग अभियान चलाकर कागजात की जाँच किए। वहीं लॉकडाउन में बेवजह घुमने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कई दोपहिए वाहन को जब्त किया गया। तथा सोशल डिस्टेंशन का पालन करते हुए। कोई भी वस्तु की खरदारी करने को लेकर प्रेरित भी प्रशासन के द्वारा लगातार किए जा रहें हैं। लॉक डाऊन टू उलघन को लेकर बगोदर पुलिस के द्वारा एक दर्जन वाहन को जब्त किया गया है । इस दौरान आपत कालीन व मेडिकल सविसेस की जब्त बाइक को छोड़ी गयी हैं । वही अन्य जब्त वाहनों को लॉक डाऊन उलघन को लेकर जुर्माना राशि लगायी जायेगी । इसके साथ ही थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान लॉक डाऊन टू के दौरान जारी रहेगा ।