मदरलैंड संवाददाता अररिया
अररिया – कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लागू लॉकडाउन के शत प्रतिशत अनुपालन को लेकर सोमवार को डीएम प्रशांत कुमार सीएच एवं एसपी धूरत सायली द्वारा संयुक्त रूप से वीडियो कांफ्रेसिग के माध्यम से सभी संबंधित प्रखंड के वरीय पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सभी सीओ, थाना अध्यक्ष व एमओआइसी तथा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ संचालित विभिन्न गतिविधियों को लेकर गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा लागू लॉकडाउन के शत प्रतिशत अनुपालन को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिया गया। साथ ही साथ शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सीएसपी तथा बैंकों में सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन नहीं किए जाने की सूचना पर जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को शारीरिक दूरी का शत प्रतिशत अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया साथ ही नहीं माने जाने पर कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया। अग्रणी बैंक प्रबंधक अररिया को बैंक की विभिन्न शाखाओं में राशि निकासी के दौरान शारीरिक दूरी को लेकर रणनीति के तहत राशि की निकासी करने के लिए व्यवस्था कराने को लेकर निर्देश दिया गया। संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक के साथ बैठकर रणनीति के तहत राशि बैंकों से निकासी के लिए लोगों को प्रेरित करें। ग्रामीण क्षेत्रों के सीएसपी केंद्रों पर एकत्रित हो रहे भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक बिदुओं पर संबंधित पदाधिकारियों को सकारात्मक कार्य करने का निर्देश दिया गया। खाताधारियों के बीच राशि वितरण हेतु वार्डवार तैयार रोस्टर का प्रचार-प्रसार संबंधित क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी को पंचायत के जनप्रतिनिधि से समन्वय बनाकर कराने का निर्देश दिया गया। ताकि अनावश्यक बैंक एवं सीएसपी केंद्राों पर भीड़ इकट्ठा न हो।