मदरलैंड संवाददाता कहरा , सहरसा

सरकार के द्वारा खाते में भेजी गई किसान निधि योजना और जन धन योजना के तहत राशि निकालने के एंव पासबुक अप टू डेट के लिए बनगांव रोड रिफ्यूजी कॉलोनी के पास केनरा बैंक के बाहर सुबह  9 बजे से ही लोगों की भारी संख्या में भीड़ लगना शुरू हो जाता है । लिहाजा आलम यह है कि इस भीड़ में लोग सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान नहीं रख रहे हैं और करोना जैसे संक्रमण को दावत दे रहे हैं। भीड़ में खड़े लोगों से जब बात किया गया तो उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार के द्वारा लॉक डाउन के करण मजदूरी नहीं मिल रहा है। सरकार के द्वारा खाते में जन धन योजना  के तहत 5 सौ भेजा गया । उसकी निकासी के लिए हम लोग आए हैं।  वहीं कुछ लोगों का कहना था कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत दो हजार हम लोग के के खाते में आया है उसके निकासी के लिए आए हैं। और यहां भीड़ का सामना करना पड़ रहा है भीड़ नियंत्रण करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है और ना ही सोशल डिस्टेंस पालन करवाने के लिए कोई व्यवस्था नही है।
पासबुक अपडेट के लिए भी लगी भीड़
बैंक में रुपए निकासी और पासबुक अपडेट कराने के लिए आए भारी संख्या में भीड़ को नियंत्रण करने के लिए बैंक प्रबंधक के द्वारा कोई भी कदम नहीं उठाया गया है। ना ही सोशल डिस्टेंस रखने के लिए कोई व्यवस्था किया गया । प्रशासन जहां एक तरफ लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस के लिए तीसरी आंख यानी ड्रोन कैमरा का सहारा ले रही है तो वहीं दूसरी तरफ यह नजारा अशोभनीय है जहां संक्रमण को दावत दे रही है।

Click & Subscribe

Previous articleबिना परमिशन के बच्चो के घरो में पहुंच रही है किताबे 200 रुपए डिलवरी चार्जेस लेकर भेज रहे है एमआरपी रेटो पर किताबे 
Next articleग्वालपाड़ा प्रखंड स्थित पंचायतों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव जारी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here