मदरलैंड संवाददाता, देवघर
वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व सोशल डिस्टैंसिंग के अनुपालन को लेकर उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देशानुसार आ.ई.सी. एवं सूचना तथा जागरूकता कोषांग के वरीय पदाधिकारी-सह-जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री उमाशंकर प्रसाद द्वारा देवघर अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न बैंकों के साथ ग्राहक सेवा केन्द्रों का निरीक्षण कर यहां काम करने वाले कर्मियों को सामाजिक दूरी के अनुपालन को लेकर आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने इन केन्द्रों में उपस्थित व आने जाने वाले लोगों को निदेशित किया कि मास्क के उपयोग के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपने कार्यों को पूरा करें, ताकि कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा कम से कम रहे। इसके अलावे विभिन्न केन्द्रों व बैंकों में उपस्थित लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम से जुड़ी विस्तृत जानकारी के साथ पम्पलेट का वितरण किया गया।
इस दौरान भू-अर्जन पदाधिकारी ने बैंको में प्रतिनियुक्त सुरक्षाकर्मियों को पूरी सर्तकता के साथ आने वाले सभी लोग से सोशल डिस्टेंस का समुचित पालन कराने की बात कही। साथ ही ग्राहक सेवा केंद्रों के संचालकों को सख्त हिदायत दी गयी कि कोई भी कर्मी बिना मास्क पहने केन्द्रों में न बैठे। मास्क का प्रयोग सभी अवश्य करें एवं आने वाले ग्राहकों से भी मास्क का प्रयोग करने को कहें।
*इस दौरान बमौके पर* आ.ई.सी. एवं सूचना तथा जागरूकता कोषांग के विमल कुमार सिंह, दीपक कुमार दूबे, मनिक सिंह, प्रद्युत कुमार नन्दी, भोला प्रसाद यादव, राजेश झा आदि उपस्थित थें।