मदरलैंड संवाददाता, पटना

भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ के द्वारा पटना सर्कल के पदाधिकारियों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए राजधानी स्थित राजवंशी नगर में  क्रिएशंस संस्था को गरीबों और जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री बांटने के लिए आवश्यक वस्तुओं की सामग्री का सैकड़ों पैकेट प्रदान किया। इस मौके पर पटना सर्किल स्टेट बैंक के अधिकारी संघ के महासचिव अजीत मिश्रा, पदाधिकारी गण में अरिजीत बोस, अनिल यादव, विजय कुमार भारती, रजनीश श्रीवास्तव, अजीत विशाल और दीपक कुमार सिंह मौजूद थे।
 स्टेट बैंक अधिकारी संघ के महासचिव अजीत मिश्रा ने कहा कि कोरोना जैसे संकट के चलते बहुत सारे दिहाड़ी मजदूर परेशान हो गए हैं जिसको देखते हुए हम सभी बैंक अधिकारी ने भी क्रिएशंस संस्था के माध्यम से जरूरतमंदों को राहत सामग्री पहुंचाने का काम किया है और आगे भी कोशिश रहेगी कि राहत सामग्री बांटने का काम होता रहे। क्रिएशन संस्था की सचिव नीलिमा सिन्हा ने अधिकारी संघ की इस पहल की सराहना करते हुए इस मौके पर उपस्थित जरूरतमंदों को राहत सामग्री पैकेट दिया और शेष बचे राहत सामग्री के पैकेट को पटना के गर्दनीबाग, मीठापुर और यारपुर में जरूरतमंदों को दिया। राहत सामग्री के पैकेट में चावल, आटा, नमक, तेल, मसाला, चीनी और चाय पत्ती दी गई है।
 राहत सामग्री प्रदान और वितरण के दौरान क्रिएशन संस्था के सचिव नीलिमा सिन्हा के अलावा मनोज लालदास मनु, पवन राठौर केशव पांडे भी उपस्थित थे।
 इस अवसर पर जदयू विधायक ललन पासवान ने भी भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के इस संकट में लाचार हताश परेशान जरूरतमंदों की सेवा करनी ही सच्ची सेवा है।

Click & Subscribe

 

Previous articleविधुत विभाग द्वारा मास्क सेनिटाइजर का वितरण किया गया
Next articleलॉक डाउन में बेखौफ अपराधी दे रहे चोरी की घटनाओं को अंजाम 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here