मदरलैंड संवाददाता, लहलादपुर(सारण)

लहलादपुर(सारण): प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत स्थित उप डाकघर, पंडितपुर के डाककर्मियों ने प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना ” बैंक आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत लाभुकों को भुगतान किया। डाककर्मियों ने पंडितपुर गांव में लाभुकों के घर-घर जाकर भारतीय डाक भुगतान बैंक के माध्यम से डीबीटी योजनाओं का भुगतान एईपीएस से किया तथा खाता को अद्यतन भी किया। डाककर्मियों के इस कार्यक्रम से बहुत सारे वृद्ध, असहाय, लाचार, महिलायें आदि लाभान्वित हुए। इस कार्यक्रम का उद्दघाटन डाक निरीक्षक मृत्युंजय कुमार सिंह ने किया, जबकि इस कार्यक्रम में उप डाकपाल धनंजय कुमार सिंह, डाक सहायक जीतेन्द्र प्रसाद, भागीरथ सिंह, अच्छेलाल प्रसाद, राकेश गिरी, जीतेन्द्र राय, सुधीर कुमार, पंकज कुमार सिंह आदि ने भाग लिया।

Click & Subscribe

Previous articleसर्वे में दें सही जानकारी, तभी कोरोना संक्रमण के प्रसार पर लगेगा लगाम: आरएडी 
Next articleसीएम रिलीफ फंड में 5 लाख 1 हजार रुपये के राशि बिहार पंचायत संध ने सौपी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here