मदरलैंड संवाददाता, जीरादेई(सीवान)
जीरादेई(सीवान) ।कोविड-19 जैसे महामारी से बचने के लिए बैंक आफ इंडिया की शाखा तितरा के प्रबंधक अरुण कुमार अनुज द्वारा बैरिकेटिंग लगा कर ग्राहकों को सामाजिक दूरी बरकार रखने का पाठ पढ़ाया जा रहा है।इस मौके पर प्रबंधक अरुण कुमार अनुज ने बताया कि ग्रहकों को धूप से बचने के लिए टेंट लगाएं गए है ताकि लोग आपस मे दूरी बनाकर खड़े हो सकें। सभी ग्राहकों को बैंक में प्रवेश से पहले हाथ को सेनेटाइजर से धोया जा रहा है। पुरुष और महिलायों के लिए दो कतार बनाई गई है।जिससे संतुलन बरकार रहे। बैंक के अंदर सभी को दूर-दूर खड़े होने के लिए पेंट का गोल घेरा बनाया गया है। उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास है कि सभी ग्राहक बैंक आकर लेन-देन करने में अपने आप को सुरक्षित महसूस करें।