मदरलैंड संवाददाता,
जमुआ (गिरिडीह ): सोमवार को जमुआ प्रखंड मुख्यालय सभागार में बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार ने तीन अलग अलग बैठक कर प्रखंड में विकास की गति को बढ़ाने पर बल दिए।
सर्वप्रथम बैठक प्रखंड के मुखिया एवं पंचयत सचिव के साथ किये जिसमे निर्देश दिया गया कि इस लॉक डाउन के दौरान में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर महानगरों से अपने घर वापस आयें है जिसका हम सभी जानकारी प्राप्त कर उन्हें मनरेगा से जोड़ कर काम मुहैया करवाएं।कहा कि सरकार द्वारा संचालित तीन नई योजनाओं का लाभ आम ग्रामीणों को दिलवाएं एवं जल संरक्षण एवं जल संचयन की योजना मसलन वृक्षा रोपण,डोभा,टीसीबी,मेढ़ बंदी,कच्चा बांध,वर्मी,नाडेफ, टीसीबी,खेल मैदान आदि योजनाओं को बड़ी संख्या में पंचायतों में संचालित करने का निर्देश दिया गया।
बीडीओ कर्मकार ने मुखिया एवं पंचायत सचिव को प्रत्येक पंचायत में हर हाल के दो सौ से ढाई सौ प्रति दिन मजदूरों को काम देने का निर्देश दिए,कहा कि लेबर बजट के अनुसार मजदूरों को कार्य दें,वहीं उन्होंने कहा कि प्रत्येक राजस्व ग्राम में कम से कम पांच योजना संचालित हो,कहा कि जो पंचायत इसका पालन नहीं करेंगे उसपर कार्यवाई होगी।साथ ही सभी संचालित योजनाओं का लिस्ट संबंधित पंचायत सचिवालय के दीवार में वालराइटिंग किया जाना है ताकि कोई भी पदाधिकारी का निरीक्षण होता है तो वह स्वतः देख सकें कि इस पंचायत में कितने कार्य संचालित हैं।वहीं मुखिया एवं पंचायत सचिव को जरूरत के अनुसार बड़ी संख्या में योजनाओ की स्वीकृति देने को कहा गया।
दूसरी बैठक प्रखंड के सहायक अभियंता एवं कनिये अभियंताओं के साथ किये जिसमे निर्देश दिया गया कि जिस किसी भी पंचायत का योजना स्वीकृति हेतु ऑनलाइन आता हैं उसे अविलंब स्वीकृत करें ताकि सभी पंचायतों के सभी ग्रामों में पांच पांच योजना प्रारम्भ करवाया जा सकें एवं दो सौ से ढाई सौ मजदूरों को कार्य मुहैया करवाया जा सकें।वहीं उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान योजना स्वीकृत से संबंधित अगर कही किसी तरह का शिकायत मिला तो संबंधित पदाधीकारी पर दंडनात्मक कार्यवाई की जाएगी
अंत मे उन्होंने सभी से आह्वान करते हुवे कहा कि इस वैशिक महामारी में कोई भूखा न रहे इसका ध्यान हम सभी को देना है,कहा कि बराबर अपने अगल बगल पता करते रहें कि कोई ऐसा परिवार तो नही है जिसके यहां भोजन के लिए राशन नही हो,अगर ऐसा मामला कहीं दिखता है तो इसकी सूचना अविलम्ब हमें दें
तीसरी बैठक प्रखंड के सभी जेसीबी मालिकों के साथ किये जहां निर्देश दिया गया कि अगर किसी का जेसीबी मशीन मनरेगा के कार्यो में काम करते पकड़े गए तो गाड़ी सीज कर लिया जाएगा एवं ड्राइवर एवं मालिक पर मनरेगा अधिनियम के तहत दंडनात्मक कार्यवाई की जाएगी,वहीं बीडीओ ने स्पष्ट निर्देश देते हुवे कहा कि जेसीबी मशीन मालिक को निजी काम करने के लिए भी आदेश लेना पड़ेगा।