मदरलैंड संवाददाता,
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान कैंसर से जंग लड़ रहे थे, आज जिंदगी की जंग हार गए. मंगलवार को अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई जिसके चलते उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
बॉलीवुड स्टार इरफान खान का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. वो कैंसर से जंग लड़ रहे थे. बुधवार की सुबह 11 बजे के करीब मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांस ली. मंगलवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया था.
इरफान खान अक्सर बोलै करते थे ” ‘मुझे भरोसा है, मैंने आत्मसमर्पण कर दिया है’. साल 2018 में इरफान ने अपने नोट में ये बात कही थी . इरफान खान बात करने के लिए आंखों का ज्यादा इस्तेमाल करते थे और कम शब्दों में अपनी बात कहा करते थे .” इरफान कोलोन इन्फेक्शन के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
इरफान खान इमोशनल दौर से गुजर रहे थे
इरफान खान इस समय बीमारी के साथ काफी इमोशनल दौर से गुजर रहे थे. इरफान खान की मां सईदा बेगम का निधन25 अप्रैल को ही हुआ था.कोरोना लॉकडाउन के चलते वो अपनी मां के अंतिम दर्शन तक नहीं कर सके थे. इरफान खान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अपनी मां को अंतिम विदाई दिया था.
इरफ़ान खान ने कई हिट मूवीज दिया हैं , हलाकि इन्होने हॉलीवुड मूवीज में व् काम किया था , इंग्लिश मेडियम इनकी आखरी मूवी थी.