मदरलैंड संवाददाता, बगहा

कैंसर से जंग लड़ रहे चिंटू जी अंततः मौत से हार गए और उनकी मौत हो गयी, पश्चिम चंपारण जिला के बगहा पुलिस जिला अंतर्गत वाल्मीकिनगर, हरनाटांड, बगहा, सेमरा, भैरोगंज, चौतरवा, बड़गांव, सिंगाडी, पिपरिया व गंडक पार के धनहा, मधुबनी, पिपरासी, भितहा, ठकरहा व स्थानों पर सभी समुदाय के समाजसेवीयों ने चहेते सिने स्टार ऋषि कपूर उर्फ़ चिंटू जी के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है। बॉलीवुड स्टार ऋषि कपूर ने सैकड़ों सामाजिक फिल्मों से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। रोमांस के जादूगर को बॉबी और लैला मजनू ने बॉक्स ऑफिस पर खिडकियां तोड़ने का काम किया और लोग सिनेमाघरों में इनकी फिल्मों को देखने के लिए बेताब रहते। इस के दौरान भैरोगंज थाना क्षेत्र के नड्डा गांव के पुष्पेंद्र सिंह, बब्लेश सिंह, लल्लन यादव समेत दर्जनों समाज सेवियों ने बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध नायक ऋषि कपूर की मौत को अपूरणीय क्षति बताया है, उनकी जगह कोई ले नहीं सकता है। बॉलीवुड नायक चिंटू जी विगत 2 वर्ष से कैंसर बीमारी से ग्रसित रहे है। बीमारी के दौरान उन्होंने अमेरिका के डॉक्टरों से अपना इलाज कराया। तत्पश्चात इलाज के बाद पहुंचे देश में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अब मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं। अब इस बीमारी से मुझे कोई खतरा नहीं है, जबकि 1 दिन पहले बॉलीवुड स्टार इरफान खान की भी कैंसर से हो गयी है।

Click & Subscribe

Previous articleकोविड 19 कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से मचा हड़कंप
Next articleकंटेन्मेंट जोन का जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक निताशा एस गुडिया ने किया निरीक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here