बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान सिल्वर स्क्रीन पर राधे का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। सलमान, संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह में काम करने वाले थे लेकिन अब उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी है। हालांकि, सलमान ने संजय की फिल्म छोड़ते हुए ही आश्वस्त कर दिया था कि अगले साल भी ईद पर उनकी फिल्म रिलीज होगी। अब चर्चा है खबर है कि उन्होंने ‘राधे’ नाम की फिल्म साइन की है।

ईद पर रिलीज होगी फिल्म राधे..
कहा जा रहा है कि ‘दबंग 3’ के बाद राधे, सलमान की अगली फिल्म होगी और यह ईद 2020 पर रिलीज होगी। राधे का डायरेक्शन भी प्रभु देवा ही करेंगे। वह दबंग 3 के शूट और पोस्ट प्रॉडक्शन के साथ राधे के प्री-प्रॉडक्शन का भी काम देख रहे हैं। कहा जा रहा है कि ‘राधे’ एक कोरियन फिल्म का ऑफिशल अडैप्शन है। प्रोड्यूसर्स ने कोरियन फिल्म के नाम को काफी सीक्रेट रखा है जिसके राइट्स उन्होंने खरीद लिए हैं। वे प्रभु देवा और सलमान के साथ स्क्रिप्ट को फाइनल टच दे रहे हैं।

इन फिल्मों में निभा चुके हैं राधे का किरदार..
कहा जा रहा है कि फिल्म का ऑफिशल अनाउंसमेंट कभी भी हो सकता है। इससे पहले सलमान ने 2003 में आई फिल्म ‘तेरे नाम’ में राधे का किरदार निभाया था। इसके अलावा उन्होंने 2009 में आई ऐक्शन फिल्म ‘वॉन्टेड’ में भी राधे नाम के कैरक्टर को प्ले किया था।

Previous articleईडी की जांच झेल रहे पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार की जमानत अर्जी खारिज
Next article27 सितंबर 2019

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here