ग्वालियर भितरवार करेरा मुख्य सड़क मार्ग स्थित ग्राम गोहिंदा पर एक बोेलेरो जीप ने एक बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक पर सवार युवक घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए ग्वालियर रैफर किया गया जहां उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अरविंद सिंह रावत (१८) पुत्र हाकिम सिंह रावत निवासी ग्राम जरावनी पुलिस थाना सीहोर जिला शिवपुरी अपने किसी काम से अपनी बाइक से भितरवार की ओर आ रहा था। तभी पीछे से आ रहे सफेद रंग की अज्ञात बोलेरो वाहन ने भितरवार करेरा मुख्य सड़क मार्ग स्थित ग्राम गोहिंदा पर बाइक में पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को राहगीरों की सूचना पर पहुंची १०८ एंबुलेंस उपचार के लिए सामुदायिक अस्पताल लेकर आई। जहां से उसकी हालत गंभीर होने पर ग्वालियर रेफर कर दिया गया था। लेकिन उपचार के दौरान ग्वालियर के ट्रॉमा सेंटर में उक्त युवक ने देर रात्रि दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश प्रारंभ कर दी है।














