श्योपुर। जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल युवक की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में १८ दिन की जांच के बाद बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार हरदेव पुत्र गंगाराम भदौरिया २२ फरवरी को श्योपुर पुर से वापस अपने गांव की ओर जा रहा था। इसी दौरान उसे बोलेरो क्रमांक एमपी ३१ सीए ०८२७ ने टक्कर मार दी। इससे हरदेव की २ मार्च को इलाज के दौरान ग्वालियर में मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।














