मदरलैंड संवाददाता, 

गोपालगंज। बरौली प्रखंड के स्टेट बैंक के समीप स्थित ब्रह्मा कुमारीज विश्व शांति सदन में ब्रह्मा कुमारीज परिवार द्वारा अपनी पहली प्रशासनिक प्रमुख की 55वीं पुण्यतिथि  पर श्रद्धांजलि भेंट की। अहले सुबह से कार्यालय में संस्था के सदस्यों का पहुंचना शुरू हो गया तथा समारोह का आयोजन करते हुए श्रद्धांजलि दी गयी। बरौली केंद्र इंचार्ज ब्रह्मा कुमारी पूनम दीदी के मार्गदर्शन में 200 से अधिक ब्रह्मा कुमार और कुमारीज की सभा में मातेश्वरी जगदंबा को फूलमाला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर संस्थान के सदस्यों ने मातेश्वरी जगदम्बा के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया। इसके अलावा ब्रह्मा कुमारी प्रीति बहन और भाई त्रिलोकी ने मम्मा के जीवनी के बारे में उपस्थित जनसमुदाय को बताया। बहन चांदनी तथा दशरथ भाई ने मम्मा की जीवनशैली पर गीत सुनाकर उपस्थित लोगों को भावविभोर किया। वही इसके बाद वीडियो के माध्यम से मम्मा की जीवनशैली और गुणों को दर्शाया गया तथा संस्थान के किताब तथा पत्र-पत्रिकाएं दी गयी। उपस्थित सभी भक्तों को प्रसाद के रूप में खीर-पूरी खिलाई गयी। मौके पर बरौली कार्यालय के संरक्षक सिद्धनाथ पांडेय, कल्याण भाई, राजेन्द्र भाई, पप्पु भाई, सुरेश भाई, दयानंद भाई सहित दर्जनों बहनें थी।

Previous articleशिक्षक ने विद्यालय मे 100 लोगो का किया थर्मल स्कैनर, बाटे  मास्क, साबुन औऱ सैनिटाइजर
Next articleबुधवार को बराज से छोड़ा गया 69 हजार 200 क्यूसेक पानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here