बॉलीवुड इंडस्ट्री में आलिया और रणबीर को एक खूबसूरत कपल के तौर पर देखा जाता है। ऐसे में दोनों जल्द ही ब्रह्मास्त्र फिल्म में नजर आने वाले हैं और इस फिल्म के शूट के लिए दोनों एक नयी जगह पर निकल चुके हैं। जी हाँ, हाल ही में फिल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग के लिए आलिया और रणबीर, मनाली पहुंचे हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो मनाली पहुंचते ही वहां के नागरिकों ने उनका जमकर स्वागत किया।

जी हाँ, मनाली से आलिया और रणबीर की एक खूबसूरत तस्वीर वायरल हो रही है जो आप देख सकते हैं। इस तस्वीर में दोनों हिमाचली स्टाइल में दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने ट्रेडिशनल मनाली कैप पहनी है. इसी के साथ में उन्होंने मफलर भी पहन रखा है। बीते दिनों ही दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर मनाली के लिए जाते वक्त स्पॉट किया गया था और इस दौरान कपल फूलों का गुल्दस्ता लिए नजर आ रहे हैं। वहीं अब बात करें उनकी ब्रह्मास्त्र फिल्म की तो ये एक ट्रायलॉजी फिल्म है। इस फिल्म को लेकर काफी समय से अलग-अलग खबरें आ रहीं हैं।

इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं और रणबीर और आलिया के अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन जैसे सितारे भी नजर आने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक फिल्म में मौनी रॉय निगेटिव रोल प्ले करती नजर आने वाली हैं और रणबीर कपूर और आलिया कपल बनने वाले हैं। दोनों की यह फिल्म अगले साल यानी 2020 में रिलीज होगी। इसी के साथ 2020 में रणबीर शमशेरा में भी नजर आएँगे।

Previous articleमहाराष्ट्र : अजीत पवार को हटाकर जयंत पाटिल को चुना गया विधायक दल का नेता
Next articleअंडर-15 एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में भारत ने 13 स्वर्ण सहित 28 पदक हासिल किए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here