ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री एंव कंजर्वेटिव पार्टी की सांसद नदीन डोरिस भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गयी हैं।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार सुश्री डोरिस ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद कहा कि इस बीमारी का पता लगने के बाद वह सभी सलाहों पर गौर कर रही हैं और कुछ दिनों के लिये उन्होंने खुद को सबसे अलग कर लिया है।
मिड बेडफोर्डशायर से सांसद डोरिस ने एक बयान जारी कर कहा कि ब्रिटेन की सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा ने उन लोगों का पता लगाना शुरू कर दिया है जिनके साथ वह संपर्क में थी। विभाग और उनका संसदीय कार्यालय उसकी सलाह का बारीकी से पालन कर रहे। उन्होंने ट्वीट कर कहा “यह बहुत बुरा है लेकिन मैं इससे उबरने की उम्मीद कर रहीं हूं।”
सुश्री डोरिस के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक सहित सभी स्वास्थ्य मंत्रियों और उनके साथ संपर्क में आने वाले अन्य अधिकारियों का भी टेस्ट कराया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस के कारण अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है और मंगलवार शाम तक देश में कोरोना के 382 मामलों की पुष्टि हुई है।

Previous articleभुवनेश्वर ने कहा, गेंद को चमकाने के लिए लार का सीमित इस्तेमाल कर सकता है भारत
Next articleक्रिकेटरों को रेस्टोरेंट में नहीं खाने और किसी अनजान का मोबाइल नहीं लेने के निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here